रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI के द्वारा सूत्रों से पता चला है की पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेंटिंग लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है | 29 फरवरी 2024 तक इसका लेन – देन होगा, इसके बाद पेटीएम से ग्राहक न ही जमा कर सकता है और न नहीं पेटीएम से क्रेडिट ट्रांजेक्शन कर सकता है |
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया की पेटीएम से ग्राहक 29 फरवरी के बाद भी अपना ट्रांजेक्शन कर सकते है | लेकिन आरबीआई के हवाले जैसे ही यह जानकारी पता चली है, वैसे ही शुक्रवार को पेटीएम के शेयर में 20% का लोअर सर्किट लगा है | हालांकि यह आरबीआई के द्वारा कदम तब उठाया जाएगा जब जमाकर्ता का की सुरक्षा सुनिश्चित होगी | अभी जल्द बाजी नहीं है |
बताया जा रहा ही की शुक्रवार
को मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम के 50 लाख के शेयर खरीदकर कंपनी की 0.8% हिस्सेदारी
को खरीदा है | यह भी एक तरीके से ग्राहको के लिए अच्छी बात है लेकिन अब देखते है
की जिस प्रकार आरबीआई के द्वारा पेटीएम बैंक के परमिट को रद्द करने पर ग्राहकों पर
क्या असर पड़ता है |
पेटीएम (Paytam) पेमेंट्स बैंक -
देश मे जिस प्रकार पे करने के लिए अन्य एप का उपयोग होता है जैसे – फोन पे या गूगल पे | वैसे ही भारत में पेटीएम से अनलाइन ट्रांजेक्शन बहुत होती है | भारत में अनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए पेटीएम का प्रमुख स्थान है | छोटे से छोटे बिजनेश से लेकर बड़े व्यापार कट पेटीएम का उपयोग होता है |
लेकिन जैसे ही आरबीआई के द्वारा पेटीएम बैंक के परमिट को रद्द करेगी, भारत में हर व्यक्ति को समस्या होगी | शहरों में सुबह 5 बजे खुलने वाली चाय या दूध की दुकान हो, शाम को देर तक चलने वाले ऑटो का किराया देने के लिए पेटीएम का उपयोग होता है |
पेटीएम (Paytam) परमिट रद्द होने के बाद क्या होगा –
1. रिजर्व बैंक के द्वारा पेटीएम को 29 फरवरी 2024 के बाद बेकिंग गतिविधि या ट्रांजेक्शन
रोकने के लिए कहा है, अगर इस पेटीएम यह बात मानता है तो ग्राहक पेटीएम (paytam)से जमा या क्रेडिट
नहीं कर सकता है |
2. पेटीएम कंपनी के द्वारा 29 फरवरी के बाद किसी तीसरी पार्टी
के द्वारा ट्रांजेक्शन जारी कर सकती है | इसके बाद ग्राहक पेटीएम एप का इस्तेमाल
कर सकते है |
3. जिन ग्राहक की राशि जमा है वे उस राशि का उपयोग कर सकते है, जिनका पेटीएम के वॉलेट में राशि जमा है उसका भी उपयोग कर सकते है लेकिन पेमेंट बैंक के जरिए पैसे जमा नहीं कर सकते है |जिन ग्राहकों का पेटीएम के गोल्ड इन्वेस्टमेंट है उनका पूरी तरह सुरक्षित है |
पेटीएम (Paytam) बैंक की ईडी कर सकती है जांच –
सूत्रों के तहत मिली जानकारी के द्वारा आरबीआई की जांच में पेटीएम बैंक के जरिए हेराफेरी के आरोप लगे है | पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग के नए आरोप लगे है | इस लिए केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा की अगर आरबीआई के द्वारा जांच मे हेराफेरी के आरोप मिले है तो कानूनी तौर से पेटीएम की जांच होगी | आरबीआई के द्वारा की गई जांच से ईडी को मदद मिल सकती है |
आरबीआई की जांच में पता चला है की पेटीएम वॉलेट और इसकी सहयोगी पेमेंट्स बैंक को बीच करोड़ों की संदिग्ध रूप से लेन – देन हुई है, इस लिए आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम का परमिट रद्द करने का आदेश दिया है | जिस प्रकार पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट को देखते हुए बीएसई ने डेली लिमिट को 10% तक घटा दिया है |
केंद्र सरकार भी इस मामले को गंभीर रूप से रही है, इस लिए जो भी नए ग्राहक है वे अपना रुपया जो भी पेटीएम बैंक में जमा है निकाल है, हालांकि पेटीएम बैंक से कई प्रकार की सुरक्षा दी जाने की संभावना बताई जा रही है और इसके साथ आरबीआई के द्वारा भी ग्राहकों की जमा पूंजी को ध्यान रखने के लिए 29 फरवरी तक समय दिया है |
Comments
Post a Comment