Skip to main content

RBI can Cancel the Permit of Paytam Payment Bank (पेटिएम पेमेंट बैंक का परमिट रद्द कर सकता है RBI)

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI के द्वारा सूत्रों से पता चला है की पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेंटिंग लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है | 29 फरवरी 2024 तक इसका लेन – देन होगा, इसके बाद पेटीएम से ग्राहक न ही जमा कर सकता है और न नहीं पेटीएम से क्रेडिट ट्रांजेक्शन कर सकता है |

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया की पेटीएम से ग्राहक 29 फरवरी के बाद भी अपना ट्रांजेक्शन कर सकते है | लेकिन आरबीआई के हवाले जैसे ही यह जानकारी पता चली है, वैसे ही शुक्रवार को पेटीएम के शेयर में 20% का लोअर सर्किट लगा है | हालांकि यह आरबीआई के द्वारा कदम तब उठाया जाएगा जब जमाकर्ता का की सुरक्षा सुनिश्चित होगी | अभी जल्द बाजी नहीं है |

बताया जा रहा ही की शुक्रवार को मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम के 50 लाख के शेयर खरीदकर कंपनी की 0.8% हिस्सेदारी को खरीदा है | यह भी एक तरीके से ग्राहको के लिए अच्छी बात है लेकिन अब देखते है की जिस प्रकार आरबीआई के द्वारा पेटीएम बैंक के परमिट को रद्द करने पर ग्राहकों पर क्या असर पड़ता है |

How-make-life-beautiful

पेटीएम (Paytam) पेमेंट्स बैंक -

  

पेटीएम पेमेंट्स बैंक 



देश मे जिस प्रकार पे करने के लिए अन्य एप का उपयोग होता है जैसे – फोन पे या गूगल पे | वैसे ही भारत में पेटीएम से अनलाइन ट्रांजेक्शन बहुत होती है | भारत में अनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए पेटीएम का प्रमुख स्थान है | छोटे से छोटे बिजनेश से लेकर बड़े व्यापार कट पेटीएम का उपयोग होता है |

लेकिन जैसे ही आरबीआई के द्वारा पेटीएम बैंक के परमिट को रद्द करेगी, भारत में हर व्यक्ति को समस्या होगी | शहरों में सुबह 5 बजे खुलने वाली चाय या दूध की दुकान हो, शाम को देर तक चलने वाले ऑटो का किराया देने के लिए पेटीएम का उपयोग होता है |

पेटीएम (Paytam) परमिट रद्द होने के बाद क्या होगा –

1.    रिजर्व बैंक के द्वारा पेटीएम को 29 फरवरी 2024 के बाद बेकिंग गतिविधि या ट्रांजेक्शन रोकने के लिए कहा है, अगर इस पेटीएम यह बात मानता है तो ग्राहक पेटीएम (paytam)से जमा या क्रेडिट नहीं कर सकता है |

2.    पेटीएम कंपनी के द्वारा 29 फरवरी के बाद किसी तीसरी पार्टी के द्वारा ट्रांजेक्शन जारी कर सकती है | इसके बाद ग्राहक पेटीएम एप का इस्तेमाल कर सकते है |

3.    जिन ग्राहक की राशि जमा है वे उस राशि का उपयोग कर सकते है, जिनका पेटीएम के वॉलेट में राशि जमा है उसका भी उपयोग कर सकते है लेकिन पेमेंट बैंक के जरिए पैसे जमा नहीं कर सकते है |जिन ग्राहकों का पेटीएम के गोल्ड इन्वेस्टमेंट है उनका पूरी तरह सुरक्षित है | 

wagner-group

पेटीएम (Paytam) बैंक की ईडी कर सकती है जांच –

सूत्रों के तहत मिली जानकारी के द्वारा आरबीआई की जांच में पेटीएम बैंक के जरिए हेराफेरी के आरोप लगे है | पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग के नए आरोप लगे है | इस लिए केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा की अगर आरबीआई के द्वारा जांच मे हेराफेरी के आरोप मिले है तो कानूनी तौर से पेटीएम की जांच होगी | आरबीआई के द्वारा की गई जांच से ईडी को मदद मिल सकती है |

आरबीआई की जांच में पता चला है की पेटीएम वॉलेट और इसकी सहयोगी पेमेंट्स बैंक को बीच करोड़ों की संदिग्ध रूप से लेन – देन हुई है, इस लिए आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम का परमिट रद्द करने का आदेश दिया है | जिस प्रकार पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट को देखते हुए बीएसई ने डेली लिमिट को 10% तक घटा दिया है |

केंद्र सरकार भी इस मामले को गंभीर रूप से रही है, इस लिए जो भी नए ग्राहक है वे अपना रुपया जो भी पेटीएम बैंक में जमा है निकाल है, हालांकि पेटीएम बैंक से कई प्रकार की सुरक्षा दी जाने की संभावना बताई जा रही है और इसके साथ आरबीआई के द्वारा भी ग्राहकों की जमा पूंजी को ध्यान रखने के लिए 29 फरवरी तक समय दिया है |

uniform-civil-code-implemented-

mahajanapada-period-in-india.

Comments

Popular posts from this blog

Maa ki mamta - मां कि मोहब्बत ( mother's love), देखे माँ आपसे की तरह प्यार करती है ?

          किसी भी व्यक्ति के पास समय रुकता नहीं है, इस लिए यहाँ आपको  Maa ki mamta की कहानी के बारे में माँ के प्यार के बारे में बताया जाएगा | किस तरह इस समय की नई पीढ़ी Social Media में उलझी हुई है और यह Maa ka Pyaar भूल जाते है | किसी एक नए व्यक्ति से Online दोस्ती करके अपना समय बर्बाद करते है | वर्तमान के समय में लोग सिर्फ अपना Time निकाले के लिए आपके साथ समय बताते है और उसे आप हमेशा के लिए समझ जाते है इस लिए इस बाहर की दुनियाँ को भूलो और अपनी Maa के Pyaar के बारे में सोचो | वह किस तरह बिना को स्वार्थ के आपके साथ हर समय, हर मुसीबत में साथ देती है | इस पीढ़ी के नए युवा जिनके साथ कोई समय के लिए अच्छी बाते करते है वे उसको हमेशा के लिए पास रखना चाहते है |  आप यहाँ Maa ki mamta की इस छोटी कहानी में पढ़ कर समझ सकते है की किस तरह खुद को बचाया जा सकता है और अपनी माँ के प्यार को समझ सकते है |         मोहन को gf ने धोखा दिया, पीछले दो साल से साथ रह रहे थे।  मोहन खुद से ज्यादा gf का ध्यान रखता था।  कल सुबह वह कि...

Vridhavastha Pension List UP 2024-25, उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रति माह 500 रुपए की पेंशन दी जाएगी, लिस्ट में देखे नाम |

   उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत Official Website से वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2024-25 (वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25) को जारी कर दिया गया है | यह लिस्ट जिले के अनुसार जारी की है, जिन बुजुर्ग व्यक्तियों ने आवेदन किया है वे जनपद के अनुसार लिस्ट में नाम देख सकते है | जो बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना में Select हुए है उनको राज्य सरकार की ओर से प्रति माह 500/- की पेंशन दी जाएगी |  ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)  उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर राज्य में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान किया है, जो UP Old Age Pension Yojana/ sspy up gov in 2024-25 list  को शुरू किया गया है | ताकि यह बुजुर्ग अपना भरण – पोषण के साथ सामान्य जरूरतों को पूरा कर सके | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को शामिल किया है | राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बुजुर्गों सरकार वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है | Vridhavastha Pension List 2024-25 ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)...

WPL 2025- गली के लड़कों के साथ खेलने वाली लड़की को मिला शानदार मौका

 WPL-2025 - राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर जो  2025 Women's Premier League (cricket) WPL में शामिल हुई है | अक्षिता माहेश्वरी को मुंबई टीम ने 20 लाख में खरीदा है | अक्षिता माहेश्वरी जो जयपुर की शान बन कर उभरी है | आई हम आज अक्षिता माहेश्वरी के बारे में जानकारी देखते है | किस तरह अक्षिता माहेश्वरी WPL 2025 में शामिल होने का मौका पाया है और इनके जीवन में संघर्ष की कहानी जानते है |  अक्षिता माहेश्वरी जो पिछले साल ही अंडर - 23 नेशनल चैम्पियनशिप में दो मैचों में हैट्रिक से चर्चा में आई थी, इसके बाद यह लगातार अपनी मेहनत कर रही थी | यह मुंबई टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल देने गई थी और इसकी बॉलिंग को देखते हुए मुंबई टीम ने WPL 2025 के लिए खरीदा है | अपने सपनों को साकार करने के लिए अक्षिता माहेश्वरी ने अपने जीवन का हर पल क्रिकेट को दिया है |  अक्षिता माहेश्वरी का शुरुआती जीवन  अक्षिता माहेश्वरी का जन्म जयपुर में हुआ | यह बचपन में गली के लड़कों से साथ खेलती थी | इसकी रुचि को देखते हुए अक्षिता ने पिता ने एकेडमी में दाखिल दिलवाया |...