Skip to main content

Suhani Shah का बयान ,Suhani Shah's statement

          

      सुहानी शाह, जो भारत की लोकप्रिय पाठक हैं। उन्हें मीडिया में बागेश्वर सरकार, धीरे-धीरे धर्मशास्त्री के खिलाफ बताया जा रहा है। काफी हद तक सवाल भी पके हुए हैं। सुहानी शाह ने कहा कि ये एक कला है, स्कैन है। जो कोई भी व्यक्ति हासिल कर स 24कता है। बात भी सही है। 

प्राचीन भारत

     प्राचीन भारत के इतिहास और हिंदू धर्म में आप देखिए। महाभारत में किस तरह संजय ने पुरे युद्ध को घर बैठे धत्तराष्ट्र को बताया। रामायण में भगवान राम के अश्व यज्ञ पुरा करते कि बाधा बने प्रेम - कुछ को गुरु वाल्मीकि ने दूर से ही ध्यान लगा कर देख लिया।


                 यह हमारे भारत की प्राचीन कला है लेकिन उन ऋषियों मुनियों ने भगवान का स्मरण करके इसे प्राप्त किया है। दूर से सब कुछ पता लगाना, उस कला को आम लोगों के लिए चमत्कार से कोई कम नहीं है और इस कला या चमत्कार को पाने के लिए उन्होंने पूरी जिंदगी लगा दी। इसमें कोई गलत नहीं है, जिसकी आस्था थी उसने उसी तरह खुद को विकसित किया है।


सुहानी शाह का बयान

सुहानी शाह ने कहा कि बागेश्वर सरकार बाबा धीरे-धीरे चंद्र शास्त्री जी को ढोंगी कहना पूर्णतः मूर्खता है। वे कहते हैं कि उनकी आवाज में सकारात्मकता है। अगर किसी कि तरह की बीमारी, दुःख दूर हो रहा है तो क्या गलत है। लेकिन

हमारी मीडिया, कुछ असामाजिक तत्व, सोशल मीडिया पर बहुत सारा भंवर फेला रही है। जो जिस तरह की कला को पाया वो उसी तरह अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है इसमें क्या गलत है।      

      जिसकी भगवान में आस्था है उन पर आप सवाल नहीं सकते। आस्था आपको हो या न हो । अगर सुहानी शाह के show में हजारों लोग आते हैं तो बाबा के दरबार में हजारों लोग जाने से समस्या क्या है। मीडिया और सोशल मीडिया अपनी भाषा बदलें।

अपना विचार

किसी भी व्यक्ति के अपने जीवन में किसी महान व्यक्ति का जरूर प्रकाश होता है और वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हो सकता है। समाज को बदलने के लिए यह प्रसिद्ध लोग जरूर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उस महान व्यक्ति के प्रति समाज के बहुत सारे लोग जैसा वह कहते हैं वैसा करते हैं। 


     इस लिए यह अपना न देख कर, समाज का हित देखे। एक अपका स्वयं का विचार उन लोगों तक जाता है जो बिल्कुल भी नहीं जानते। इस लिए उस विचार को इस प्रकार रखो कि उन लोगों के जीवन में अच्छा प्रभाव पड़े। किसी एक विचारधारा से समाज को न ही खंडित करना है और न ही समाज के लोगों को किसी एक विचार में बांध कर रखना है। 

मूल्यांकन 

किसी भी देश में यह प्रसिद्ध लोग महत्वपूर्ण भूमिका के‌ साथ उस देश का मान मर्यादा का भी ध्यान रहते हैं। वक्त कोई भी हो ंंऔर किसी भी देश में हो, अपने देश के संस्कार और संस्कृति को कभी न भूले। 

          हो सकता है कि इन दोनों ने अपने अपने तरीकों से जो हासिल किया है उसे आप किसी भी प्रकार का ढोंग कह कर नकार नहीं सकते। भारत देश के लोगों के लिए धर्म बहुत कि महत्वपूर्ण है। सनातन धर्म सिर्फ धर्म नहीं है बल्कि वो ज्ञान है जिसे पा कर आप दुनिया में किसी भी नई चीज कि खोज कर सकते हैं। मेडिकल से लेकर गणित, जिसे इस प्रकार बताया गया है कि आप सनातन धर्म से भी जुड़े रहेंगे और इस आधुनिक दुनिया को समझने के लिए आप के अपना विचार भी होगा।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जीवन

बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक प्रमुख भारतीय योग गुरु थे। उन्हें भारतीय योग के क्षेत्र में विशेष जानकारी और मान्यता थी। वे जिन्हें "योगराज" भी कहा जाता था, ने अपने जीवन में योग, ध्यान, और मानवीय विकास के क्षेत्र में अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 1937 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। उनके योग और ध्यान के ज्ञान की मान्यता विशेष रूप से गोरखनाथ मंदिर के आसपास की गोरखपुर जिले में थी। उन्होंने भारतीय योग संस्कृति को प्रमोट किया और योग को आम लोगों के बीच लाने के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने विभिन्न योगिक तकनीकों और प्राणायाम के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए योग का उपयोग किया। उन्होंने अपने आश्रमों और योगशालाओं के माध्यम से लाखों लोगों को योग और मेडिटेशन की शिक्षा दी। उनका उद्धारण भारतीय योग के विभिन्न आधारशील शैलियों और दृष्टिकोणों को संयुक्त करता है।

सुहानी शाह का जीवन

सुहानी शाह आज के युग की एक उभरती हुई और प्रभावशाली युवा प्रेरक हस्ती हैं। वे विशेष रूप से अपने प्रेरणादायक भाषणों और वीडियो सामग्री के लिए जानी जाती हैं, जो युवाओं को मानसिक और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित करती हैं। इसका जन्म 1990 में राजस्थान के उदयपुर जिले में हुआ |


Instagram 

Facebook

--------- English Translation --------

draft-of-one-country-one-election-ready

Suhani Shah's statement

      Suhani Shah, who is a popular mind reader in India. He is being told in the media against the Bageshwar government, Baba Dhirendra Shastri. A lot of questions have also been raised. Suhani Shah said that this is an art, it is a scale. which can be achieved by any person. His point is also correct.

You see the history of ancient India and Hindu religion. In the Mahabharata, how Sanjay narrated the whole war to Dhatarastra sitting at home. In the Ramayana, Guru Valmiki noticed some of the obstacles in the completion of Lord Rama's horse sacrifice - some from a distance.


This is the ancient art of our India but those sages and sages have achieved it by remembering God. To find out everything from a distance, that art is no less than a miracle for the common man and he spent his whole life to get this art or miracle. There is nothing wrong in this, one who has faith has developed himself in the same way.


Suhani Shah said that it is completely foolish to call Bageshwar government Baba Dhirendra Shastri ji a hypocrite. She says there is positivity in her voice. What is wrong if someone's illness and sorrow are being removed like this. but


Our media, some anti-social elements, are spreading a lot of confusion on social media. The one who got the art, he is exhibiting his art in the same way, what is wrong with it.

You cannot question those who have faith in God. Whether you have faith or not. If thousands of people come to Suhani Shah's show, then what is the problem with thousands of people going to Baba's court. Media and Social Media Change your language ।  

rbi-can-cancel-permit-of-paytm-payment

uniform-civil-code-implemented-in

Comments

Popular posts from this blog

Maa ki mamta - मां कि मोहब्बत ( mother's love), देखे माँ आपसे की तरह प्यार करती है ?

          किसी भी व्यक्ति के पास समय रुकता नहीं है, इस लिए यहाँ आपको  Maa ki mamta की कहानी के बारे में माँ के प्यार के बारे में बताया जाएगा | किस तरह इस समय की नई पीढ़ी Social Media में उलझी हुई है और यह Maa ka Pyaar भूल जाते है | किसी एक नए व्यक्ति से Online दोस्ती करके अपना समय बर्बाद करते है | वर्तमान के समय में लोग सिर्फ अपना Time निकाले के लिए आपके साथ समय बताते है और उसे आप हमेशा के लिए समझ जाते है इस लिए इस बाहर की दुनियाँ को भूलो और अपनी Maa के Pyaar के बारे में सोचो | वह किस तरह बिना को स्वार्थ के आपके साथ हर समय, हर मुसीबत में साथ देती है | इस पीढ़ी के नए युवा जिनके साथ कोई समय के लिए अच्छी बाते करते है वे उसको हमेशा के लिए पास रखना चाहते है |  आप यहाँ Maa ki mamta की इस छोटी कहानी में पढ़ कर समझ सकते है की किस तरह खुद को बचाया जा सकता है और अपनी माँ के प्यार को समझ सकते है |         मोहन को gf ने धोखा दिया, पीछले दो साल से साथ रह रहे थे।  मोहन खुद से ज्यादा gf का ध्यान रखता था।  कल सुबह वह कि...

Vridhavastha Pension List UP 2024-25, उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रति माह 500 रुपए की पेंशन दी जाएगी, लिस्ट में देखे नाम |

   उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत Official Website से वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2024-25 (वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25) को जारी कर दिया गया है | यह लिस्ट जिले के अनुसार जारी की है, जिन बुजुर्ग व्यक्तियों ने आवेदन किया है वे जनपद के अनुसार लिस्ट में नाम देख सकते है | जो बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना में Select हुए है उनको राज्य सरकार की ओर से प्रति माह 500/- की पेंशन दी जाएगी |  ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)  उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर राज्य में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान किया है, जो UP Old Age Pension Yojana/ sspy up gov in 2024-25 list  को शुरू किया गया है | ताकि यह बुजुर्ग अपना भरण – पोषण के साथ सामान्य जरूरतों को पूरा कर सके | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को शामिल किया है | राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बुजुर्गों सरकार वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है | Vridhavastha Pension List 2024-25 ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)...

WPL 2025- गली के लड़कों के साथ खेलने वाली लड़की को मिला शानदार मौका

 WPL-2025 - राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर जो  2025 Women's Premier League (cricket) WPL में शामिल हुई है | अक्षिता माहेश्वरी को मुंबई टीम ने 20 लाख में खरीदा है | अक्षिता माहेश्वरी जो जयपुर की शान बन कर उभरी है | आई हम आज अक्षिता माहेश्वरी के बारे में जानकारी देखते है | किस तरह अक्षिता माहेश्वरी WPL 2025 में शामिल होने का मौका पाया है और इनके जीवन में संघर्ष की कहानी जानते है |  अक्षिता माहेश्वरी जो पिछले साल ही अंडर - 23 नेशनल चैम्पियनशिप में दो मैचों में हैट्रिक से चर्चा में आई थी, इसके बाद यह लगातार अपनी मेहनत कर रही थी | यह मुंबई टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल देने गई थी और इसकी बॉलिंग को देखते हुए मुंबई टीम ने WPL 2025 के लिए खरीदा है | अपने सपनों को साकार करने के लिए अक्षिता माहेश्वरी ने अपने जीवन का हर पल क्रिकेट को दिया है |  अक्षिता माहेश्वरी का शुरुआती जीवन  अक्षिता माहेश्वरी का जन्म जयपुर में हुआ | यह बचपन में गली के लड़कों से साथ खेलती थी | इसकी रुचि को देखते हुए अक्षिता ने पिता ने एकेडमी में दाखिल दिलवाया |...