Skip to main content

Ravichandran Ashwin Profile- Indian cricketer

 Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन), यह एक Indian cricketer है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर है |  रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है | इन्होंने सन्यास लेने की घोषणा आस्ट्रेलिया में चल रहा बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी के बीच लिया है | 38 साल के रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 132 करोड़ के आस  - पास बताई जा रही है | इस लेख में आप भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के बारे में पढ़ सकते है | 

भारतीय टीम में  रविचंद्रन अश्विन ने कुल 287 मैच खेले, इन मैचों में इन्होंने कुल 765 विकेट लिए है | एक बार इनको किडनैप भी किया गया था, ताकि यह मैच नहीं खेल पाए | रविचंद्रन अश्विन अपना करियर क्रिकेट में बनाना चाहते थे, इनका साथ इनके पिता ने दिया लेकिन इनके दादा हमेश खिलाफ रहे है | 

रविचंद्रन अश्विन का शुरुआती जीवन 

 Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) का जन्म चेन्नई में 17 सितंबर 1986 को हुआ | इनके पिता का नाम  रविचंद्रन और माता का नाम चित्रा है | पिता रेवले में नौकरी करते थे | इनके पिता इनको हर टूर्नामेंट में लेके जाते है | रविचंद्रन अश्विन ने अपनी 9 साल की आयु में क्रिकेट की कोचिंग शुरू की | इनके पिता ने पूरा सहयोग दिया लेकिन दादा चाहते की रविचंद्रन अश्विन पढ़ाई में भी ध्यान दे |  रविचंद्रन अश्विन ने आईटी ब्रांच से इंजीनियरिंग की है | 

Ravichandran Ashwin का क्रिकेटर करियर 

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताते है कि इनकी आयु 14/ 15 थी उस समय स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इनको किसी लकड़ों के द्वारा किनडेप कर दिया गया था, इनको तब तक किनडेप रखा जब तक क्रिकेट मैच आधा नहीं हो जात है | इन्होंने अपनी 9 साल की आयु में ही क्रिकेट की कोचिंग शुरू कर दी थी | यह अपनी 14 साल की आयु तक ओपनिंग, बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंद बाजी करते थे लेकिन इनका एक दुर्घटना होने पर यह 8 माह तक क्रिकेट से दूर रहे | जब वापस आए तो इनकी जगह किसी और ने ले थी | फिर इन्होंने अपने कोस से स्पिन गेंदबाजी को मांग और फिर यह स्पिनर ही बने रहे | 

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में शुरुआत 2009 में की, यह चेन्नई सुपर किंग से खेले | यह अगले दो साल तक इसी टीम से आईपीएल से खेलते रहे यानि 2010 और 2011 तक | फिर साल 2016 और 2018 से आईपीएल में पंजाब की और से खेले | साल 2022 में रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा था | इसी साल में रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया | साल 2010 में रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला और इनका पहला वर्ल्ड कप था | 


रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट में उपलब्धि 

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में कुल 287 मैच खेले थे और इन मैचों में कुल 765 विकेट लिए | रविचंद्रन अश्विन से आगे विकेट में अनिल कुंबले थे, जिन्होंने कुल 953 विकेट लिए थे | इन्होंने टेस्ट में 500 विकेट लिए ओर 3500 से अधिक रन बनाये है | रविचंद्रन अश्विन 44 टेस्ट सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे | साल 2022 का टी - 20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत - पाक का फाइनल मैच हो रहा था, इस मैच में भारत को टी - 20 वर्ल्ड कप को जितने के लिए केवल अंतिम गेंद पर  2 रन चाहिए थे | अश्विन ने यहाँ 1 गेंद पर 1 रन बना कर भारत को मैच जीता दिया था | अश्विन ने वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल और इनका बेटा तेगनारायण दोनों को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया था | 

रविचंद्रन अश्विन की सामान्य जानकारी 

 Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) और इनकी पत्नी प्रीति बचपन से गहरे दोस्त थे | यह दोनों एक ही स्कूल मे पढ़ते थे | इन दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी | अश्विन की दो बेटियाँ है | इनकी कुल संपत्ति 132 करोड़ बताई जा रही है | 



Comments

Popular posts from this blog

Maa ki mamta - मां कि मोहब्बत ( mother's love), देखे माँ आपसे की तरह प्यार करती है ?

          किसी भी व्यक्ति के पास समय रुकता नहीं है, इस लिए यहाँ आपको  Maa ki mamta की कहानी के बारे में माँ के प्यार के बारे में बताया जाएगा | किस तरह इस समय की नई पीढ़ी Social Media में उलझी हुई है और यह Maa ka Pyaar भूल जाते है | किसी एक नए व्यक्ति से Online दोस्ती करके अपना समय बर्बाद करते है | वर्तमान के समय में लोग सिर्फ अपना Time निकाले के लिए आपके साथ समय बताते है और उसे आप हमेशा के लिए समझ जाते है इस लिए इस बाहर की दुनियाँ को भूलो और अपनी Maa के Pyaar के बारे में सोचो | वह किस तरह बिना को स्वार्थ के आपके साथ हर समय, हर मुसीबत में साथ देती है | इस पीढ़ी के नए युवा जिनके साथ कोई समय के लिए अच्छी बाते करते है वे उसको हमेशा के लिए पास रखना चाहते है |  आप यहाँ Maa ki mamta की इस छोटी कहानी में पढ़ कर समझ सकते है की किस तरह खुद को बचाया जा सकता है और अपनी माँ के प्यार को समझ सकते है |         मोहन को gf ने धोखा दिया, पीछले दो साल से साथ रह रहे थे।  मोहन खुद से ज्यादा gf का ध्यान रखता था।  कल सुबह वह कि...

Vridhavastha Pension List UP 2024-25, उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रति माह 500 रुपए की पेंशन दी जाएगी, लिस्ट में देखे नाम |

   उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत Official Website से वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2024-25 (वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25) को जारी कर दिया गया है | यह लिस्ट जिले के अनुसार जारी की है, जिन बुजुर्ग व्यक्तियों ने आवेदन किया है वे जनपद के अनुसार लिस्ट में नाम देख सकते है | जो बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना में Select हुए है उनको राज्य सरकार की ओर से प्रति माह 500/- की पेंशन दी जाएगी |  ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)  उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर राज्य में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान किया है, जो UP Old Age Pension Yojana/ sspy up gov in 2024-25 list  को शुरू किया गया है | ताकि यह बुजुर्ग अपना भरण – पोषण के साथ सामान्य जरूरतों को पूरा कर सके | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को शामिल किया है | राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बुजुर्गों सरकार वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है | Vridhavastha Pension List 2024-25 ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)...

WPL 2025- गली के लड़कों के साथ खेलने वाली लड़की को मिला शानदार मौका

 WPL-2025 - राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर जो  2025 Women's Premier League (cricket) WPL में शामिल हुई है | अक्षिता माहेश्वरी को मुंबई टीम ने 20 लाख में खरीदा है | अक्षिता माहेश्वरी जो जयपुर की शान बन कर उभरी है | आई हम आज अक्षिता माहेश्वरी के बारे में जानकारी देखते है | किस तरह अक्षिता माहेश्वरी WPL 2025 में शामिल होने का मौका पाया है और इनके जीवन में संघर्ष की कहानी जानते है |  अक्षिता माहेश्वरी जो पिछले साल ही अंडर - 23 नेशनल चैम्पियनशिप में दो मैचों में हैट्रिक से चर्चा में आई थी, इसके बाद यह लगातार अपनी मेहनत कर रही थी | यह मुंबई टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल देने गई थी और इसकी बॉलिंग को देखते हुए मुंबई टीम ने WPL 2025 के लिए खरीदा है | अपने सपनों को साकार करने के लिए अक्षिता माहेश्वरी ने अपने जीवन का हर पल क्रिकेट को दिया है |  अक्षिता माहेश्वरी का शुरुआती जीवन  अक्षिता माहेश्वरी का जन्म जयपुर में हुआ | यह बचपन में गली के लड़कों से साथ खेलती थी | इसकी रुचि को देखते हुए अक्षिता ने पिता ने एकेडमी में दाखिल दिलवाया |...