Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन), यह एक Indian cricketer है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर है | रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है | इन्होंने सन्यास लेने की घोषणा आस्ट्रेलिया में चल रहा बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी के बीच लिया है | 38 साल के रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 132 करोड़ के आस - पास बताई जा रही है | इस लेख में आप भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के बारे में पढ़ सकते है |
भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 287 मैच खेले, इन मैचों में इन्होंने कुल 765 विकेट लिए है | एक बार इनको किडनैप भी किया गया था, ताकि यह मैच नहीं खेल पाए | रविचंद्रन अश्विन अपना करियर क्रिकेट में बनाना चाहते थे, इनका साथ इनके पिता ने दिया लेकिन इनके दादा हमेश खिलाफ रहे है |
रविचंद्रन अश्विन का शुरुआती जीवन
Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) का जन्म चेन्नई में 17 सितंबर 1986 को हुआ | इनके पिता का नाम रविचंद्रन और माता का नाम चित्रा है | पिता रेवले में नौकरी करते थे | इनके पिता इनको हर टूर्नामेंट में लेके जाते है | रविचंद्रन अश्विन ने अपनी 9 साल की आयु में क्रिकेट की कोचिंग शुरू की | इनके पिता ने पूरा सहयोग दिया लेकिन दादा चाहते की रविचंद्रन अश्विन पढ़ाई में भी ध्यान दे | रविचंद्रन अश्विन ने आईटी ब्रांच से इंजीनियरिंग की है |
Ravichandran Ashwin का क्रिकेटर करियर
रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताते है कि इनकी आयु 14/ 15 थी उस समय स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इनको किसी लकड़ों के द्वारा किनडेप कर दिया गया था, इनको तब तक किनडेप रखा जब तक क्रिकेट मैच आधा नहीं हो जात है | इन्होंने अपनी 9 साल की आयु में ही क्रिकेट की कोचिंग शुरू कर दी थी | यह अपनी 14 साल की आयु तक ओपनिंग, बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंद बाजी करते थे लेकिन इनका एक दुर्घटना होने पर यह 8 माह तक क्रिकेट से दूर रहे | जब वापस आए तो इनकी जगह किसी और ने ले थी | फिर इन्होंने अपने कोस से स्पिन गेंदबाजी को मांग और फिर यह स्पिनर ही बने रहे |
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में शुरुआत 2009 में की, यह चेन्नई सुपर किंग से खेले | यह अगले दो साल तक इसी टीम से आईपीएल से खेलते रहे यानि 2010 और 2011 तक | फिर साल 2016 और 2018 से आईपीएल में पंजाब की और से खेले | साल 2022 में रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा था | इसी साल में रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया | साल 2010 में रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला और इनका पहला वर्ल्ड कप था |
रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट में उपलब्धि
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में कुल 287 मैच खेले थे और इन मैचों में कुल 765 विकेट लिए | रविचंद्रन अश्विन से आगे विकेट में अनिल कुंबले थे, जिन्होंने कुल 953 विकेट लिए थे | इन्होंने टेस्ट में 500 विकेट लिए ओर 3500 से अधिक रन बनाये है | रविचंद्रन अश्विन 44 टेस्ट सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे | साल 2022 का टी - 20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत - पाक का फाइनल मैच हो रहा था, इस मैच में भारत को टी - 20 वर्ल्ड कप को जितने के लिए केवल अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे | अश्विन ने यहाँ 1 गेंद पर 1 रन बना कर भारत को मैच जीता दिया था | अश्विन ने वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल और इनका बेटा तेगनारायण दोनों को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया था |
रविचंद्रन अश्विन की सामान्य जानकारी
Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) और इनकी पत्नी प्रीति बचपन से गहरे दोस्त थे | यह दोनों एक ही स्कूल मे पढ़ते थे | इन दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी | अश्विन की दो बेटियाँ है | इनकी कुल संपत्ति 132 करोड़ बताई जा रही है |
Comments
Post a Comment