जब पतझड़ होती है, पत्तों को पता होता है, हमे यहां से निकलना है, पेड़ को भी पता हूं, कि एक बार वीरान होना है। लेकिन उस पेड़ पर बने घोंसले में बैठी वह चिड़िया, कहीं नहीं जा रही है। उसने उस पेड़ कि डाली को ही अपना घर बना लिया।
यहीं जिंदगी है, आज के इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक साथ कर दिया है, लेकिन इसी सोशल मीडिया ने बहुतों को, एक दुसरे कि जिंदगी से अलग भी किया है।
एक ही घर में पराए बने है
एक ही घर में रहने वाले लोग आपस में बातें कम करते हैं और इस सोशल मीडिया पर दूसरों के वीडियो को देखकर हंसते रहते हैं। लेकिन इसी सोशल मीडिया ने बहुतों कि जिंदगी बनाई ।
कहीं दूर बैठे इंसान से लोग दिल कि बातें कह देते हैं, जो अपने परिवार वालों को नहीं कह पाते हैं। Hey, hello जो शुरुआत होती है, वो एक गहरी दोस्ती या कहूं एक नए रिश्ते में बदल जाती है।
जीतना सोशल मीडिया से नुकसान हुआ है, उतना ज्यादा फायदा भी हुआ है। लोग एक दूसरे को जानने लगते हैं, लोगों से मिलते हैं। लेकिन वे परिवार के लोगों से कभी अलग नहीं हो होते हैं।
आपने जो ऊपर पेड़ कि कहानी पढ़ी है, वो कहानी, एक इंसान कि जिंदगी में क्या मायने रखती है? पेड़ वहीं, पत्ते अलग हो रहें हैं, लेकिन जो उड़ सकती है, वो उसे अपना घर मान कर बैठी है।
अपनो का रिश्ता जाने
जिंदगी वही है, हम उन लोगों से दिल का रिश्ता कर लेते हैं, जो कोसो दूर है, जिंदगी में कभी मिले ही नहीं, लेकिन पास में परिवार है, उनसे रिश्ता वहीं है रहता है, जो भगवान ने बनाया है । चाह कर भी उसे छोड़ नहीं सकते, चाह कर भी उनके बगैर रह भी नहीं सकते।
दूसरी बात, पेड़ के पत्ते। जो चुप - चाप निकल गई जाते। जब उनका समय आता है। यही जिंदगी का सबसे बड़ा सूत्र है। जहां आप बैठे हो, वहां सबसे पहले यह देख लेना है कि आप कि बात सुनने वाला कौन है, कौन आपको इज्जत दे रहा है। अगर ये सब आपकों नहीं मिल रहा है, तो वहां से निकल लो, सबसे अच्छा यही काम है |
social media created distance or closeness
- Connecting People: Social media platforms like Facebook, Twitter, and Instagram have made it easier for people to connect and stay in touch with friends and family, regardless of geographical distances.
- Building Communities: Social media has facilitated the formation of online communities based on shared interests, hobbies, or professions, bringing like-minded individuals closer together.
- Increased Communication: Instant messaging, video calls, and group chats have made communication faster and more convenient, promoting closeness among individuals. Superficial Connections: Sometimes, social media interactions can be superficial, focusing more on likes, comments, and shares rather than deep and meaningful conversations, which can create a sense of distance.
- Comparison and Envy: Constant exposure to curated images and posts on social media can lead to feelings of inadequacy, jealousy, or envy, creating emotional distance between individuals.
- Reduced Face-to-Face Interaction: Excessive use of social media may reduce face-to-face interactions and physical gatherings, leading to a sense of emotional distance among friends and family members.
- Quality over Quantity: Focusing on quality interactions rather than the quantity of followers or likes can help maintain meaningful connections and closeness on social media.
- Setting Boundaries: Establishing boundaries and limiting screen time can prevent social media from creating emotional distance and allow for more meaningful offline interactions.
- Emotional Intelligence: Developing emotional intelligence and understanding the impact of social media on mental well-being can help individuals navigate social platforms in a way that promotes closeness rather than distance.
मूल्यांकन
सोशल मीडिया कि जिंदगी और हकीकत की जिंदगी, इन दोनों ने कई तरीके से फायदे पहूंचाये है और नुकसान भी। आप कही पर चले जाओ, अभी भी अकेला महसूस नहीं होने देगी, यही सोशल मीडिया। लेकिन आप यह भी देखते हैं कि बहुत सारे लोग मिल कर भी अकेला महसूस करते हैं।
मैंने तो गांव में अक्सर ऐसा कई बार देखा है कि आज कि जो युवा पीढ़ी है वो फोन ले के बैठ जायेगी, लेकिन जो पूरानी या बुजुर्ग पीढ़ी है, वो चुप चाप उन लोगों को चेहरा देखती रहती है। उन लोगों से आप बाते करना, आपको कभी बौर नहीं होने देगी, लेकिन इस युवा पीढ़ी से वे लोग बौर हो जाते हैं।
Comments
Post a Comment