Skip to main content

पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम 2024-25, अनुसूचित जातियों (एससी), अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को निःशुल्क कोचिंग

 केंद्र सरकार ने यानि देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने देश में पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम 2024-25 को शुरू किया गया है, इस योजना के देश के अनुसूचित जातियों (एससी), अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के कम आय वाले परिवारों के मेधावी बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी | यह बच्चे किसी भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने के लिए यह निःशुल्क कोचिंग कर सकते है | यहाँ आपको pm cares yojana 2025 से संबधित जानकारी और इससे संबधित हाल ही में हुए बदलाव को देख सकते है | 

पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत 

पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम को प्रधानमंत्री जी ने देश में 29 मई 2021 को लागू की थी | इस योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को भारत सरकार निःशुल्क कोचिंग देने के व्यवस्था कर रही है, ताकि यह बच्चे अच्छी पढ़ाई करके, सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते है | बहुत सारे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है या इनके माता - पिता नहीं है, इन बच्चों को भारत सरकार पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम  के तहत निःशुल्क कोचिंग दे रही है | 

पीएम केयर्स योजना का उद्देश्य 

जिन बच्चों ने कोविद 19 के तहत अपने माता - पिता या दोनों मे से एक खो दिया है, इनकी देखभाल करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य से संबधित बीमा प्रदान करने और इन बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सक्षम बनाने के लिए सरकार ने पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम को शुरू किया है | इन बच्चों को सरकार निःशुल्क कोचिंग देगी यानि कोचिंग का खर्चा सरकार के द्वारा उठाया जाएगा, ताकि यह बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सकते है | इस योजना के तहत प्राप्त की गयी कोचिंग के तहत यह बच्चे सार्वजनिक/निजी क्षेत्र में उपयुक्त नौकरियां प्राप्त करने और/या प्रतिष्ठित तकनीकी और व्यावसायिक उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की योग्यता रखते है | इन गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर, इनकी बेरोजगारी को कम करना चाहती है और समाज की मुख्यधारा में जोड़ना चाहती है | 

PM CARES Children Scheme के तहत कोचिंग 

जो बच्चे PM CARES Children Scheme 2024 - 25 के तहत निःशुल्क कोचिंग करना चाहते है, यह बच्चे इन Course से संबधित निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते है जैसे - Union Public Service Commission(UPSC), the Staff Selection Commission (SSC) and the various Railway Recruitment Boards (RRBs), State Public Service Commissions, Banks, Insurance Companies and Public Sector Undertakings (PSUs), Engineering (e.g. IIT-JEE), Medical (eg. NEET), Professional courses like Management (e.g. CAT) and Law (e.g. CLAT), SAT, GRE, GMAT, IELTS and TOEFL, CPL courses/National DefenceAcademy and Combined Defence Services | 

इस प्रकार भारत सरकार हर साल कुल 3500 स्टूडेंट्स को पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम में शामिल करके, निःशुल्क कोचिंग देगी | इन कुल Seats में 70% तक अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए आरक्षित रहेगी और बाकी 30% अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षित रहेगी | इन दोनों श्रेणी में कुल में से 30% Seats इन महिलाओ के लिए आरक्षित रहेगी | 

पीएम केयर्स योजना 2025 में हुआ बदलाव 

एससी, ओबीसी और पीएम केयर्स के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए शुरू की गयी पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम 2024-25 के तहत भारत सरकार ने बहुत सारे बदलाव किए है जैसे - 
1. इस योजना में जिन बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है वे भी शामिल हो सकते है | 
2. जो बच्चा इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उसके पिछले बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए | 

पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम की वित्तीय सहायता 

जो बच्चे पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम के लिए संबधित केन्द्रीय University में Select होते है, इनको पाठ्यक्रम के लिए प्रति माह 4,000/- वित्तीय सहायता दी जाएगी, वही पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले Students को कोचिंग केल इए 15,000/- की सहायता दी जाएगी | 

Course नाम

अधिकतम वित्तीय सहायता

समय / अवधि

Civil Services Exam by UPSC/SPSCs

75,000/-

12 माह

SSC/RRB

40,000/-

6 माह से 9 माह

Banking/Insurance/ PSU/CLAT

50,000/-

6 माह से 9 माह

JEE/NEET

75,000/-

9 माह से 12 माह

IES

75,000/-

9 माह से 12 माह

CAT /CMAT

50,000/-

6 माह से 9 माह

GRE/GMAT/SAT/ IELTS/TOFEL

35,000/-

3 माह से 6 माह

CA-CPT/GATE

75,000/-

9 माह से 12 माह

CPL Courses

30,000/-

6 माह से 9 माह

NDA/CDS

20,000/-

3 माह से 4 माह


कोविड 19 को देखते हुए भारत सरकार ने पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम को शुरु किया था, उस Notification के तहत इन बच्चों को 10 लाख तक वित्तीय सहायता दी जाएगी |

PM CARES Children Scheme 2024 - 25 Notification 

PM CARES Children Scheme 2021 Notification 

Official Website - https://socialjustice.gov.in/




Comments

Popular posts from this blog

Maa ki mamta - मां कि मोहब्बत ( mother's love), देखे माँ आपसे की तरह प्यार करती है ?

          किसी भी व्यक्ति के पास समय रुकता नहीं है, इस लिए यहाँ आपको  Maa ki mamta की कहानी के बारे में माँ के प्यार के बारे में बताया जाएगा | किस तरह इस समय की नई पीढ़ी Social Media में उलझी हुई है और यह Maa ka Pyaar भूल जाते है | किसी एक नए व्यक्ति से Online दोस्ती करके अपना समय बर्बाद करते है | वर्तमान के समय में लोग सिर्फ अपना Time निकाले के लिए आपके साथ समय बताते है और उसे आप हमेशा के लिए समझ जाते है इस लिए इस बाहर की दुनियाँ को भूलो और अपनी Maa के Pyaar के बारे में सोचो | वह किस तरह बिना को स्वार्थ के आपके साथ हर समय, हर मुसीबत में साथ देती है | इस पीढ़ी के नए युवा जिनके साथ कोई समय के लिए अच्छी बाते करते है वे उसको हमेशा के लिए पास रखना चाहते है |  आप यहाँ Maa ki mamta की इस छोटी कहानी में पढ़ कर समझ सकते है की किस तरह खुद को बचाया जा सकता है और अपनी माँ के प्यार को समझ सकते है |         मोहन को gf ने धोखा दिया, पीछले दो साल से साथ रह रहे थे।  मोहन खुद से ज्यादा gf का ध्यान रखता था।  कल सुबह वह कि...

Vridhavastha Pension List UP 2024-25, उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रति माह 500 रुपए की पेंशन दी जाएगी, लिस्ट में देखे नाम |

   उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत Official Website से वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2024-25 (वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25) को जारी कर दिया गया है | यह लिस्ट जिले के अनुसार जारी की है, जिन बुजुर्ग व्यक्तियों ने आवेदन किया है वे जनपद के अनुसार लिस्ट में नाम देख सकते है | जो बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना में Select हुए है उनको राज्य सरकार की ओर से प्रति माह 500/- की पेंशन दी जाएगी |  ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)  उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर राज्य में 60 साल से अधिक बुजुर्गों को प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान किया है, जो UP Old Age Pension Yojana/ sspy up gov in 2024-25 list  को शुरू किया गया है | ताकि यह बुजुर्ग अपना भरण – पोषण के साथ सामान्य जरूरतों को पूरा कर सके | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को शामिल किया है | राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बुजुर्गों सरकार वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है | Vridhavastha Pension List 2024-25 ( वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25)...

WPL 2025- गली के लड़कों के साथ खेलने वाली लड़की को मिला शानदार मौका

 WPL-2025 - राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर जो  2025 Women's Premier League (cricket) WPL में शामिल हुई है | अक्षिता माहेश्वरी को मुंबई टीम ने 20 लाख में खरीदा है | अक्षिता माहेश्वरी जो जयपुर की शान बन कर उभरी है | आई हम आज अक्षिता माहेश्वरी के बारे में जानकारी देखते है | किस तरह अक्षिता माहेश्वरी WPL 2025 में शामिल होने का मौका पाया है और इनके जीवन में संघर्ष की कहानी जानते है |  अक्षिता माहेश्वरी जो पिछले साल ही अंडर - 23 नेशनल चैम्पियनशिप में दो मैचों में हैट्रिक से चर्चा में आई थी, इसके बाद यह लगातार अपनी मेहनत कर रही थी | यह मुंबई टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल देने गई थी और इसकी बॉलिंग को देखते हुए मुंबई टीम ने WPL 2025 के लिए खरीदा है | अपने सपनों को साकार करने के लिए अक्षिता माहेश्वरी ने अपने जीवन का हर पल क्रिकेट को दिया है |  अक्षिता माहेश्वरी का शुरुआती जीवन  अक्षिता माहेश्वरी का जन्म जयपुर में हुआ | यह बचपन में गली के लड़कों से साथ खेलती थी | इसकी रुचि को देखते हुए अक्षिता ने पिता ने एकेडमी में दाखिल दिलवाया |...