केंद्र सरकार ने यानि देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने देश में पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम 2024-25 को शुरू किया गया है, इस योजना के देश के अनुसूचित जातियों (एससी), अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के कम आय वाले परिवारों के मेधावी बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी | यह बच्चे किसी भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने के लिए यह निःशुल्क कोचिंग कर सकते है | यहाँ आपको pm cares yojana 2025 से संबधित जानकारी और इससे संबधित हाल ही में हुए बदलाव को देख सकते है |
पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत
पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम को प्रधानमंत्री जी ने देश में 29 मई 2021 को लागू की थी | इस योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को भारत सरकार निःशुल्क कोचिंग देने के व्यवस्था कर रही है, ताकि यह बच्चे अच्छी पढ़ाई करके, सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते है | बहुत सारे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है या इनके माता - पिता नहीं है, इन बच्चों को भारत सरकार पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम के तहत निःशुल्क कोचिंग दे रही है |
पीएम केयर्स योजना का उद्देश्य
जिन बच्चों ने कोविद 19 के तहत अपने माता - पिता या दोनों मे से एक खो दिया है, इनकी देखभाल करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य से संबधित बीमा प्रदान करने और इन बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सक्षम बनाने के लिए सरकार ने पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम को शुरू किया है | इन बच्चों को सरकार निःशुल्क कोचिंग देगी यानि कोचिंग का खर्चा सरकार के द्वारा उठाया जाएगा, ताकि यह बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सकते है | इस योजना के तहत प्राप्त की गयी कोचिंग के तहत यह बच्चे सार्वजनिक/निजी क्षेत्र में उपयुक्त नौकरियां प्राप्त करने और/या प्रतिष्ठित तकनीकी और व्यावसायिक उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की योग्यता रखते है | इन गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर, इनकी बेरोजगारी को कम करना चाहती है और समाज की मुख्यधारा में जोड़ना चाहती है |
PM CARES Children Scheme के तहत कोचिंग
जो बच्चे PM CARES Children Scheme 2024 - 25 के तहत निःशुल्क कोचिंग करना चाहते है, यह बच्चे इन Course से संबधित निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते है जैसे - Union Public Service
Commission(UPSC), the Staff Selection Commission (SSC) and the various Railway
Recruitment Boards (RRBs), State Public Service Commissions, Banks, Insurance Companies and
Public Sector Undertakings (PSUs), Engineering (e.g. IIT-JEE), Medical (eg. NEET), Professional courses like Management (e.g. CAT) and Law
(e.g. CLAT), SAT, GRE, GMAT, IELTS and TOEFL, CPL courses/National DefenceAcademy and
Combined Defence Services |
इस प्रकार भारत सरकार हर साल कुल 3500 स्टूडेंट्स को पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम में शामिल करके, निःशुल्क कोचिंग देगी | इन कुल Seats में 70% तक अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए आरक्षित रहेगी और बाकी 30% अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षित रहेगी | इन दोनों श्रेणी में कुल में से 30% Seats इन महिलाओ के लिए आरक्षित रहेगी |
पीएम केयर्स योजना 2025 में हुआ बदलाव
एससी, ओबीसी और पीएम केयर्स के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए शुरू की गयी पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम 2024-25 के तहत भारत सरकार ने बहुत सारे बदलाव किए है जैसे -
1. इस योजना में जिन बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है वे भी शामिल हो सकते है |
2. जो बच्चा इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उसके पिछले बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए |
पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम की वित्तीय सहायता
जो बच्चे पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम के लिए संबधित केन्द्रीय University में Select होते है, इनको पाठ्यक्रम के लिए प्रति माह 4,000/- वित्तीय सहायता दी जाएगी, वही पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले Students को कोचिंग केल इए 15,000/- की सहायता दी जाएगी |
Course नाम
|
अधिकतम
वित्तीय सहायता
|
समय /
अवधि
|
Civil
Services Exam by UPSC/SPSCs
|
75,000/-
|
12 माह
|
SSC/RRB
|
40,000/-
|
6 माह
से 9 माह
|
Banking/Insurance/
PSU/CLAT
|
50,000/-
|
6 माह
से 9 माह
|
JEE/NEET
|
75,000/-
|
9 माह
से 12 माह
|
IES
|
75,000/-
|
9 माह
से 12 माह
|
CAT /CMAT
|
50,000/-
|
6 माह
से 9 माह
|
GRE/GMAT/SAT/
IELTS/TOFEL
|
35,000/-
|
3 माह
से 6 माह
|
CA-CPT/GATE
|
75,000/-
|
9 माह
से 12 माह
|
CPL Courses
|
30,000/-
|
6 माह
से 9 माह
|
NDA/CDS
|
20,000/-
|
3 माह
से 4 माह
|
कोविड 19 को देखते हुए भारत सरकार ने पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्कीम को शुरु किया था, उस Notification के तहत इन बच्चों को 10 लाख तक वित्तीय सहायता दी जाएगी |
Comments
Post a Comment